प्रेमनगर के रांगड वाला मे मिली
गुमशुदा नाबालिग बालिका की डेेेथ बॉडी अभियुक्त गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
सोमवार देर शाम घर से लापता हुई 5 वर्षीय मासूम का मिला शव।।प्रेमनगर के जंगलों में फेंका हुआ मिला मासूम का शव।।मासूम की रेप के बाद हत्या होने की आशंका।।पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छुनछुन निवासी बिहार को भी किया अरेस्ट।।बहला फुसला कर मासूम को ले गया था अपने साथ।।परिजनों ने लिखाई थी मासूम की अपहरण की रिपोर्ट।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक