कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई। प्रदेश अधयक्ष प्रीतम सिंह इस वक्त दौड़ में सबसे आगे दिख रहे है प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हालांकि अभी जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और भगवानपुर विधायक ममता राकेश का नाम अब भी चर्चा में शामिल है। वही उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा भी कुछ विधायको की पसंद बताए जा रहे है,वही शाम तक निर्णय होने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हाईकमान के बुलावे पर आज दिल्ली पहुंचे प्रीतम सिंह की प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ एक दौर की बातचीत हो गई है। सूत्रों के अनुसार भले ही प्रीतम ने खुलकर माहरा के नाम की पैरवी कर रहे है।
प्रीतम ने प्रभारी से कहा है कि दूसरी तरफ, माहरा दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले बैठे माहरा ने प्रभारी से लंबी मुलाकात की। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, पुरोला विधायक राजकुमार भी प्रभारी से मिले।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक