उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कम होने से सरकार पर्यटकों को राहत देने के मूड में है।हो भी क्यो नही पिछले काफी महीने से व्यपारियों को भारी नुकसान सहना पड़ा है, कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाए जाने के पक्ष में सरकार दिख रही है, लेकिन साथ ही साथ पर्यटकों को भी काफी छूट भी दी है सरकार सैलानियों की परेशानी को देखते हुए मसूरी और नैनीताल के बाजार शनिवार और रविवार को खोलने जा रही है, जबकि मंगलवार और बुधवार को दोनों शहरों के बाजार बंद रहेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के राजधानी से बाहर होने पर नई एसओपी जारी नहीं हो पाई। सरकारी प्रवक्ता उनियाल ने बताया कि अब सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की जाएगी
बाहर के अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में प्रवेश करने पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अभी भी अनिवार्य रखा है। इसमें आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट जांच शामिल हैं। संबंधित जांच की 72 घंटें पूर्व की नेगेटिव जांच के बाद ही राज्य के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की गई हैं, जो सैलानियों पर नजर रखेगी।
राज्य में हफ्ते में पांच दिन का कोविड कर्फ्यू होने के चलते इन दोनों शहरों को मंगलवार व बुधवार को बंद रखा जाएगा, ताकि बाजारों को सेनेटाइज किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वीकेंड पर मसूरी और नैनीताल में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, लेकिन आसपास के पिकनिक स्पाट बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैलानियों की सहुलियत के लिए सरकार यह फैसला करने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य शहरों में बाजार शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक