●नरेंद्र पिमोली●
सरकारी पैसों के बर्बादी की खबरें आए दिन सामने आती रहती है और एक ऐसा ही मामला अब देहरादून की विधानसभा कैंट से सामने आई है जहां पर 64 लाख रुपए खर्च करके एक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम को तैयार किया गया लेकिन पिछले 6 महीने से रेडियम बंद पड़ा हुआ है, मोहित ग्रोवर, अध्य्क्ष प्रेमनगर कांग्रेस व स्थानीय लोग लगातार विधायक से लेकर कैंट क्षेत्र के आला अधिकारियों से स्टेडियम को खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी स्टेडियम को खोलने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है और वजह बताई जा रही है कि इसकी रखरखाव कौन करेगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक