उत्तराखण्ड मैं चमोली जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा को देखते हुए लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा मार्गों पर पर्यटन व्यवसायियों और वाहन चालकों का लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चमोली जिलाधिकारी स्वाति. एस. भदौरिया ने बताया कि कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा से जुड़े लोगों का विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। अब तक 2 हजार 206 विभिन्न व्यवसायियों सहित 367 वाहन चालकों का टीकारण किया जा चुका है। पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ मंदिर समिति के कार्मिकों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी टीकाकरण किया जा चुका है। जिले मे 45 साल से अधिक उम्र के 98 दशमलव एक प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक