उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। मौसम को लेकर, विभाग ने येलो उत्तराखण्ड मैंअलर्ट जारी कर दिया है।कुछ जगहों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार विभाग ने दिए हैं। देहरादून जिले में कहीं-कहीं बारिश के साथ 25 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने के भी आसार बन रहे हैं। देहरादून जिले में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक