नरेंद्र पिमोली
कोरोना काल लोगों के लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आया है। लेकिन इस बीच कई ऐसे भी कई लोग भी हैं जिन्होने न सिर्फ चुनौतियों का सामना किया बल्कि मिसाल भी पेश की है। ऐसा ही कुछ चंपावत जिले के टैक्सी चलाने वाले ने भी कर दिखाया। कोविड कर्फ्यू के कारण टैक्सी के पहिए जाम हो गए, तो रोजगार का संकट खड़ा हो गया। लेकिन, गोशनी गांव के टैक्सी चालक सागर मिश्रा ने हार नहीं मानी और अपने बंजर पड़े खेतों को आबाद करने में जुट गये।कोरोना की पहले लहर के लाॅकडाउन से दूसरी लहर के कोविड कर्फ्यू के बीच सागर ने खेती से अच्छा मुनाफा कमाया है। सागर ने 15 नाली जमीन पर बंदगोभी, फूलगोभी, कद्दू, टमाटर और आलू का उत्पादन किया और वे अपनी टैक्सी से चम्पावत बाजार में इन्हे बेचकर अच्छा लाभ अर्जित कर रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक