उत्तराखण्ड से आज की बड़ी खबर,24 घंटे में 180 लोगों की मौत,

Spread the love

नरेंद्र पिमोली

उत्तराखण्ड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से 5000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 5890 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 244273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 180 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 74114 एक्टिव केस हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 80, बागेश्वर जिले से पांच, चमोली जिले से 229, चंपावत जिले से 73, देहरादून जिले से 2419, हरिद्वार जिले से 733, नैनीताल जिले से 232, पौड़ी गढ़वाल से 272, पिथौरागढ़ से 215, रुद्रप्रयाग से 73, टिहरी गढ़वाल से 415, उधम सिंह नगर से 919 और उत्तरकाशी से 225 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर आज मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज अल्मोड़ा के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बागेश्वर के दो अस्पतालों में 15 लोगों की मौत हुई है, चंपावत में एक व्यक्ति की मौत हुई है, देहरादून में 86 लोगों की मौत हुई है, हरिद्वार में 10 लोगों की मौत हुई है, नैनीताल में 28 लोगों की मौत हुई है, पौड़ी गढ़वाल में 12 लोगों की मौत हुई है, टिहरी गढ़वाल में 8 लोगों की मौत हुई है, उधम सिंह नगर में 17 लोगों की मौत हो गई है और उत्तरकाशी में दो लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा244273
वहीं उत्तराखंड मे 161634
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 74114 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (5890) मामले सामने आये
देहरादून2419 हरिद्वार733
पौड़ी272 उतरकाशी225 टिहरी415 बागेश्वर05
नैनीताल232 अलमोड़ा80
पिथौरागढ़215
उधमसिंह नगर919
रुद्रप्रयाग73 चंपावत73 चमोली229
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 180 ओर टोटल आकड़ा हुआ 3728

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678