●नरेंद्र पिमोली●
सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भाषा से कहा, ‘‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश रहेगी, पर इस महीने ऐसी संभावना नहीं है। ’’
देश कोरोना काल से झुस रहा है इसको देखते हुवे बढती कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल ) के 2021 सीजन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद अब बीसीसीआइ प्लान कर रहा है कि इस लीग के बचे हुए मैच सितंबर माह की विंडो में कराए जाए। जिसके ठीक तुरंत बाद आइसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक