नरेंद पिमोली
कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद प्रदेश में भी सावधानी बढ़ा दी गई है। जिसके तहत अब देहरादून की सीमा पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोविड सैंपल लिया जा रहा है। इस दौरान जो लोग पॉजिटिव आ रहे है उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं, आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी चेक की जा रही है। इसी के तहत एसएसपी देहरादून ने आशा रोड़ी चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक