किन्नर अखाड़े को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से आज किन्नर अखाड़े ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सांझा किया । मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने अन्य अखाड़ों की तर्ज पर किन्नर अखाड़े को भी मूलभूत सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया।अन्य अखाड़ों की तरह सुविधाएं न मिलने से मंगलवार को किन्नर अखाड़ा नाराज हो गया था। सुविधाएं न मिलने पर एक निजी भूमि पर किन्नर अखाड़े ने अपने कैंप लगाने की घोषणा करते हुए भूमि पूजन किया था। शाम को ही किन्नर अखाड़े ने मेलाधिकारी दीपक रावत से भी मुलाकात की थी। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह की अगुवाई में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एवं अन्य सदस्य देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर पहुंचे।
करीब आधा घंटा चली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 20 मार्च को होने वाली हरिद्वार में कुंभ को लेकर बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद किन्नर अखाड़ा ने मुख्यमंत्री एवं भाजयुमो नेता हरजीत सिंह का आभार जताया। मुलाकात करने वालों में महामंडलेश्वर पवित्रा, नंदा गिरी, कोमल, गायत्री, भगवती, दुर्गा, रीना आदि शामिल रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक