ऊधमसिंहनगर- मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को टक्कर मारने के बाद खंबे से टकराई कार 4 की मौत, मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक चरणसिंह राणा की मौत, पोल से टकराने के बाद कार में सवार 3 की मौत 3 घायल, सुबह गदरपुर बारात से लौट रही थी कार किच्छा में हुआ हादसा, गदरपुर में बेटी की शादी कर लौट रहा था परिवार, पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा,
रुद्रपुर में एक परिवार की खुशियां सड़क हादसे की वजह से मातम में बदल गईं। किच्छा के पास कार के सामने आए राहगीर को बचाने के चक्कर मे कार बेकाबू होकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक बसंत गार्डन किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल की बेटी की सोमवार रात को गदरपुर में शादी थी। परिजन गदरपुर में बेटी को विदा करके मंगलवार सुबह को घर लौट रहे थे।तभी इंटराक फैक्ट्री के सामने अचानक मॉर्निंग वॉक के लिए निकला चरन सिंह निवासी किशनपुर किच्छा कार के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला भी परिजनों से सांत्वना देने पहुंचे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक