बड़ी खबर:- उत्तराखंड के बेरोजगारों को खुला सरकारी नौकरी का द्वार, 541 पदों पर विज्ञप्ति जारी

Spread the love

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 469, सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 01, लेखाकार के 09, कैशियर कम सहायक लेखाकार के 01, लेखा परीक्षक के 57 एवं कार्यालय सहायक तृतीय(लेखा) के 04 अर्थात कुल रिक्त 541 तथा सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के रिक्त 33 पदों पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जा रहे है।

किसी भी जानकारी के लिए आयोग से दूरभाष-0135-2669658 एवं 9520991174, 9520991172

 

आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे अपना OTR User Name व Password सुरक्षित रखे। इसी से भविष्य में वे अपना OTR Profile खोल सकेंगे व प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर सकेंगे । उक्त विज्ञापन दिनांक 05.02.2021 से विस्तृत विवरण आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर

अपलोड/प्रसारित किये जा चुके है। दिनांक 10.02.2021 से दोनों विज्ञापनों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध हो जायेगी तथा दोनों विज्ञापनों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 26.03.2021 निर्धारित की गयी है तब तक अभ्यर्थी अपना ओoटीoआर० भर सकते है एवं ओoटी0आर० भरने में उन्हें यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका भी आयोग द्वारा ससमय समाधान किया जायेगा इसके लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं0-6399990138/139/140/141 पर तथा आयोग की E.Mail-chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते है

तथा E.Mail-chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678