ऋषिकेश मुनी की रेती गरुड़ चट्टी पुल के पास आज एसओजी की टीम को मुखबिर की द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति गुलदार की खाल के साथ गरुड़ चट्टी पुल पार कर उसे बेचने की फिराक में है। इसी को देखते हुए एसओजी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गरुड़ चट्टी पुल के पास से एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रकाश चंद पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भूखंडी,
पट्टी तल्ला उदयपुर ,थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया ।एस एस पी टिहरी तृप्ति भट्ट द्वारा बताया गया कि नशाखोरी व वन्य जीव तस्करी को रोकने हेतु लगातार पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के दौरान लाखों रुपए कीमत की गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लाखों रुपए कीमत की एक गुलदार की खाल बरामद हुई है ।पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि तंत्र मंत्र करने वाले साधु व तांत्रिक को गुलदार की खाल की काफी आवश्यकता होती है। यह लोग इसकी भारी कीमत अदा करते हैं। इसी को देखते हुए वह गुलदार की खाल को लेकर बेचने के लिए आए थे और पुलिस व एस ओ जी की टीम के हत्थे चढ़ गए ,पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है और उसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं वन्यजीव तस्करी को रोकने हेतु लगातार पुलिस तलाशी अभियान जारी रहेगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक