उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गढ़वाल कमिश्रर कैंप ऑफिस में औचक निरीक्षण किया। जिससे अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री फाइल लटकाने के मामले को लेकर कैंप ऑफिस में पहुंचे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून में मौजूद मंडलायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सीएम त्रिवेंद्र रावत मंडलायुक्त कार्यालय पहुँचे , और करीब 1 घंटे तक सीएम त्रिवेंद्र ने मंडल कार्यालय में निरीक्षण किया । वहीं इस दौरान मंडल आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री जब तक निरीक्षण कर रहे थे तो किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई । करीब 1 घंटे निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण फाइलों का निरीक्षण भी किया सीएम रावत ने बताया की निरिक्षण के दौरान कई कर्मचारी समय पर आॅफिस नहीं पहुंचे थे जिसके चलते उनकी अनुपस्थिति लगातें हुए उन पर कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये, साथ ही उन्होने यह बताया की कैंप कार्यलय की सारी फाईले पौडी जनपद के कार्यलय में रिसीव हो रही है जो की सबसे बडी खांमियां देखी गई जिसको लेकर मुख्य सचिव को कर्मचारी सेवानियमावली के आधार पर कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक