आज राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करंगे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वैक्सीन सभी जिलों में पहुंचाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि वैक्सीन किसे लगेगी और किसे नहीं। केंद्र सरकार के अनुसार, टीकाकरण की अनुमति केवल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी गई है। इसके अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। साथ ही ऐसी महिलाएं जो अपनी गर्भावस्था को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, उनको भी वैक्सीन पहले चरण में नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा दूसरी खुराक उसी वैक्सीन की होनी चाहिए, जिसकी पहली डोज ली गई थी। उन लोगों को भी वैक्सीन नहीं दी जाएगी, जिनमें कोरोना का संक्रमण एक्टिव है। साथ ही ऐसे लोगों को भी टीका नहीं लगाया जाएगा, जिनका गंभीर बीमारियों के कारण अस्पतालों में ईलाज चल रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक