देहरादून में लगातार अलग-अलग जगहों पर मृत कौए मिल रहे हैं। एक ओर जहां भंडारी बाग में करीब दो सौ से ज्यादा कौए मृत मिलने से वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। वहीं, गांधी ग्राम में छह और बंगाली कोठी के पास भी चार कौए मृत पाए गए हैं। प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है। विभाग की टीम ने पीपीई किट पहनकर शव कब्जे में ले लिए हैं।
बताया जा रहा है कि, कई कौवे बीमारी की हालत में हैं और लगातार मर रहे हैं. मोहनी रोड से एक चील को भी बीमारी की हालत में रेस्क्यू किया गया है. देहरादून फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि भंडारी बाग से मिले कौवों और मोहनी रोड से मिले चील के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक