14 जनवरी से हरिद्वार में शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले को देखते हुए रेलवे की ओर से 18 ट्रेनों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। आज से विभिन्न रुटों की 18 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। लॉकडाउन के बाद से बंद चल रही ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश मिलने के बाद मुरादाबाद रेल मंडल की बंद पड़ी ट्रेनों को 10 जनवरी से संचालित करने की स्वीकृति पहले ही प्रदान कर दी थी। देहरादून और हरिद्वार तक जाने वाली आठ ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक संचालित किया जाएगा, जबकि 10 जनवरी से 30 अप्रैल तक हरिद्वार और न्यू ऋषिकेश स्टेशन को कुंभ मेले के लिए आरक्षित किया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक