नरेंद्र पिमोली देहरादून
शानिवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक और गढ़वाल कुमाऊ वारियर के फाउंडर वी के सावंत ने प्रेस वार्ता आयोजित की.सावंत ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन मे एक लाख लोगों को जोड़ा जायेगा जिसके उपरांत हमारी कोशिश रहेगी कि संगठन के माध्यम से जिले के हर उन गावों तक पहुंचे जो सामाजिक एवं बिकास कि दृष्टि से पिछड़े हो.
इन गावों को गोद लेने के बाद हम गाँव मे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क, रास्ते, खेती, संस्कृति एवं खेलो को लेकर ब्यापाक पैमाने पर काम करेंगे. साथ ही युवाओ मे बढ़ रहें नशे के खिलाफ भी निर्णायक भूमिका छेडेगे.
उन्होंने कहा कि गावों को गोद लेने की संगठन की अपनी प्रकिया होगी जिसमे गाँव की आबादी एवं गाँव से पलायन कर चुके लोगों की आबादी शामिल होगी. कहा कि संगठन अंतराष्ट्रीय स्तर का होगा जिसमे कि सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा, कानूनी न्याय से जुड़े लोग, डॉक्टर, ब्यापारी, मीडिया, खेलो व सिनेमा जगत से जुड़े लोग जो युवा पीढ़ी के आदर्श हैं जुड़े हैं या होंगे.वी के सामंत ने आगे बताया कि संगठन मे अभी तक प्रसून जोशी, अलारा कैपिटल के सी ई ओ राज भट्ट, जसपाल राणा, कर्नल अजय कोठियाल, मशरूम गर्ल दिव्या रावत, गढ़रत्न नरेन्द्र नेगी, पूर्व पुलिस निदेशक अनिल रतूड़ी, RJ काब्य सहित कई ब्यूरोक्रेटस को शामिल किया है और आगे भी किया जायेगा.
अभी तक उनका कुमाऊनी गीत थलकी बजारा 41 मिलियन लोगों ने पसंद किया है लोक गीतों से अलग पहचान बना चुके बीके सामंत इंटरनेट पर खूब पसन्द किये जाते हैं। इनका ‘थल की बजार’ थिरकने पर मजबूर कर देता है तो वहीं इनका गीत ‘तू एजा ओ पहाड़’ सबकी आंखें नम कर देता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक