महाराष्ट्र के भंडारा में हुए भयानक हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत के बाद कोहराम मच गया है। एक ओर जहां इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने शोक जताया तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किये हैं।
भंडारा जिला अस्पताल में आग, हादसे में 10 शिशुओं की मौत
हालंकि अस्पताल प्रशासन ने इस दौरान 17 शिशुओं मे से 7 को बचाया लिया। वहीं 10 की मौत से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया।
सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए भंडारा अस्पताल हादसे में जांच के आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बाबत सीएम उद्धव ठाकरे की स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बातचीत हुई है। उन्होंने भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक