बदलते मौसम के साथ जहां पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप बढने से सांस से फैलने वाली बीमारियों का ग्राफ भी बढ़ गया है। डाक्टरों की मानें तो इस मौसम में सर्दी, खासी और जुखाम के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी तरह से कोरोना भी फैलता है, जिस कारण लोगों को इस मौसम में विशेष सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना से बचने के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई है उसका पालन करने के साथ लोगों को खान-पान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
टिहरी मैं अचानक तापमान गिरने से टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी एवं हिमपात हुई सीजन की पहली बर्फबारी से जहां एक तरफ किसानों के चेहरों पर रौनक आई है तो वहीं दूसरी तरफ कब कपाती ठंड राहत मिलने का अब नाम नहीं है। धनोल्टी ,कानाताल, की तरफ जो पर्यटक आ रहे हैं उनके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर दिख रही है नए साल के शुभारंभ में बर्फ का आगमन एक सुखद संदेश है।
और वही नैनबाग टिहरी गढ़वाल जौनपुर में दुसरी बार अचानक मौसम के चलते पर्यटन स्थल नागदिब्बा, पर्यटन नगरी धनोल्टी , बुरांस खण्डा ,पत्थर खोला, देवलसारी में बारिश व बर्फवारी का सिलसिला हुआ शुरु।
उंचाई वाले क्षेत्र में बर्फवारी से तापमान गिरने से निचे क्षेत्र में भारी ठंड व शीत लहर चल रही है।
मौसम का यही हाल रहा तो भारी बर्फवारी होने की पूरी सम्भावना बनी है।
विकासनगर मैं भी पर्यटक स्थल चकराता के समीप ऊंचाई वाले स्थान लोखंडी, बुधेरघाटी, देववन समेत कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक भी इन ऊंचाई वाले स्थानों का रुख करने लगे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारी खुश हैं और पर्यटक बर्फ का आनंद ले रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक