आज सोमवार को निबंधक सहकारी समिति उत्तराखंड मुख्यालय एवं निबंधक कार्यालय सभागार कक्ष का मियांवाला देहरादून में लोकार्पण सहकारिता मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ धन सिंग रावत में किया।
लोकार्पण समारोह में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सहकारिता विभाग में ऐतिहासिक कार्य किया है। 670 पैक्स समितियों का मार्च तक कंप्यूटराइजेशन पूरा हो जाएगा। मंत्री डॉ रावत ने कहा 13 जिला मुख्यालय में ऋण वितरण का कार्यक्रम होगा उसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे। 2 जनपदों का ऋण वितरण कार्यक्रम हो गया है।
उन्होंने कहा प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की 72 नई शाखाएं खोली जाएंगी। 670 पेग समितियों में कृषि ऋण मेरे लगेंगे जिसमें माननीय सांसद माननीय, विधायक माननीय ब्लाक प्रमुख व जनप्रतिनिधि उद्घाटन करेंगे उन्होंने कहा 0% पर ऋण 1 लाख किसान पा लेंगे।
सहकारिता मंत्री रावत ने कहा कि डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक में पूरे प्रदेश में 350 वर्ग 4 की भर्ती की जा रही है इसमें पारदर्शिता से सरकार इंटरव्यू कराएगी यदि किसी जिला सहायक निबंधक व बैंक के महाप्रबंधक के भर्ती करने में शिकायत आएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकार ने पहले भी डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंकों में आईबीपीएस के माध्यम से लिपिक, मैनेजर की भर्ती पारदर्शिता से कराई थी इस बार 100% पारदर्शी वर्ग 4 की भर्ती कराई जाएगी।
सहकारिता मंत्री रावत ने कहा कि एनपीए वसूली के लिए
विशेष प्रयास किए गए हैं बड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं की जिस भी मैनेजर ने ऋण दिया है वहां उस ऋण को वसूली करेगा नहीं तो उस पर कार्रवाई होगी जनपदों में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत एनपीए वसूली में तेजी आई है।
वर्षों से 650 करोड़ रुपए का एनपीए है। इसमें पिछले 2 सालों में वसूलने में बड़ी तेजी आई है। उन्होंने कहा मात्र एक माह में 65 करोड़ का एनपीए वसूला गया है यह अभियान जारी रहेगा श्री रावत ने कहा की भारत की वित्त मंत्री ने एनपीए वसूलने पर उत्तराखंड सरकार को बधाई दी है साथ ही कहा है उत्तराखंड सहकारिता मंत्री का एनपीए वसूलने का फार्मूला और जगह भी लागू किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में उपसभापति उत्तराखंड राज्य सहकारिता परिषद हयात सिंह मेहरा उत्तराखंड कॉर्पोरेशन रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रदीप चौधरी उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन उपेंद्र चौधरी ने मंत्री जी ऐतिहासिक कामों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा मंत्री जी ने सहकारिता विभाग को ऊंचाइयों में ले जाकर गांव के किसानों का भला किया है तमाम स्कीमस ग्रामीणों और किसानों के लिए बनाई जा रही है।
इससे पहले निबंधक उत्तराखंड सहकारिता समिति बीएम मिश्र नहीं विभाग की प्रगति बताते हुए कहा कि सहकारिता का भवन बन जाने से लोगों को इधर-उधर परेशान नहीं होना पड़ेगा एक जगह निबंधक अपर निबंधक, उपनिबंधक व अन्य अधिकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
लोकार्पण समारोह का संचालन उपनिबंधक एम पी त्रिपाठी ने किया तथा अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ल
सभी सरकारी संस्थाओ के जनप्रतिनिधियों हर जनपद के एआर और जीएम के समारोह में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया।
लोकार्पण समारोह के बाद नए सभागार कक्ष में सहकारिता मंत्री डॉ धन रावत ने सहकारिता विभाग के प्रदेश और जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने साफ कहा कि एनपीए वसूली में और गति लाई जाए निबंधक श्री बीएम मिश्र ने मंत्री जी को बताया की उपनिबंधक मान सिंह सैनी एनपीए वसूली में अच्छा कार्य कर रहे हैं। 102 बहुत दिवसीय समितियों और एफपीओ के कार्य में गति लाए जाए।
समीक्षा बैठक में अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ल बताया 4 जिलों में एफपीओ बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के जीएम श्री एनपीएस ढाका ने बताया कि 670 समितियों में से 645 टैक्स समितियों का डिजिटलाइजेशन पूरा हो गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक