देहरादून नरेंद्र पिमोली
बिग ब्रेकिंग ऊधमसिंह नगर के वांटेड केडी की तलाश जारी,उत्तरप्रदेश के चांदपुर बिजनौर में उत्तराखंड एसटीएफ और इनामी बदमाश और उसके गैंग की हुई मुठभेड़ मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह उर्फ केडी पर ट्रिपल मर्डर ,किडनेपिंग ,और फिरौती आदि के मामले है दर्ज20 हजार का इनाम भी हुआ है घोषित,एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक गोली लगी बदमाश केडी को कार का पीछा किया गया ,वही अंधेरे का फायदा पाकर गन्ने के खेतों में छुपे बदमाश और उसके साथी बिजनौर पुलिस के साथ काम्बिंग अभी भी जारी , बिजनौर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर,
खबर अपडेट :-कुलदीप उर्फ के डी के साथ stf टीम पर हुई फायरिंग में,आरोपी कुलदीप का एक साथी परमजीत को पुलिस ने किया अरेस्ट,कुलदीप उर्फ के डी की तलाश अभी जारी,आरोपी के पास से 1पिस्तौल और एक कंट्री मेड तमंचा और दर्ज़न कारतूस भी मिले।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक