देहरादून:- नीरज कुमार तथा मोहित द्वारा पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया गया था कि वह super dry, levis, Calvin Klein, u.s. polo, tommy Hilfiger company के अधिकृत प्रतिनिधि हैं तथा देहरादून में उक्त कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर नकली माल बेचा जा रहा है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को उक्त मामले की जांच कर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में एसओजी टीम द्वारा इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली कि नेशविला रोड स्थित एक फार्म P.G ट्रेडर्स में उक्त कंपनियों का नकली माल बेचा जा रहा है। जिस पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 375/20 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त कंपनी के अधिकारीयो को साथ लेकर चिन्हित की गई फर्म में छापेमारी की कार्रवाई की गई तो दुकान से काफी संख्या में नामी कंपनियों के कपड़े बरामद हुए, मौके से फर्म मालिक अक्षय गैरा पुत्र नरेश गैरा नि0 त्यागी रोड, कोतवाली संयुक्त सामान को बेचने का अधिकार पत्र मांगा गया तो हुआ लिखा नहीं पाया। पुलिस टीम के साथ मौजूद उक्त कंपनी के अधिकारी द्वारा बाद निरीक्षण बताया कि दुकान में रखा हुआ समस्त माल नकली है, कंपनी का कोई असली माल नहीं है। दुकान में रखे हुए super dry, levis, Calvin Klein, u.s. polo, tommy Hilfiger company के समस्त समान को कब्जे पुलिस लिया गया ।
बरामद नकली सामान का विवरण :- Super dry कंपनी के – 782 पीस, जिसमें जैकेट, स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।
2- Calvin Klein कंपनी के 281 पीस, जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, आदि है।
3- Levi’s कंपनी के 696 पीस, जिसमें, टी शर्ट, जीन्स, शर्ट, लोअर आदि है।
4- u.s.polo कंपनी के 562 पीस, जिसमें टी-शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।
5- tommy Hilfiger कंपनी के 408 पीस, जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।
पुलिस टीम
1- नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी
2- निरीक्षक श्री ऐश्वर्य पाल सिंह एसओजी प्रभारी देहरादून
3- उपनिरीक्षक मोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एसओजी
4- उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर
5- कांस्टेबल जसवंत चौकी धारा
6- कॉन्स्टेबल ललित
7- कॉन्स्टेबल देवेंद्र एसओजी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक