बड़ी खबर -: नीती घाटी के पास नदी में तैरते दिखे शव, देखिए वीडियो…

Spread the love

Chamoli: ज्योतिर्मठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के पास मिले दो नेपाली युवकों के शव, तीसरे लापता की तलाश जारी
बड़ी खबर नीती घाटी के गाड़ी ब्रिज नामक स्थान कुछ अज्ञात लोगों के शव नदी में तैरते हुए दिखाई दिए हैं

नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमे से 04 लोगों ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा था। उनमें से दो लोग यही मृतक हैं, तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त अभी गायब है।
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकलवाया। शवों की पहचान सुभाष पांडे(24) पुत्र तारावती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल और चित्र बहादुर(23) पुत्र कविराम बहादुर निवासी उपरोक्त के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, जानकारी करने पर पता लगा कि कल रात नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमे से 04 लोगों ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा था। उनमें से दो लोग यही मृतक हैं, तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त अभी गायब है। इसके कपड़े नदी किनारे मिले हैं। उसकी भी नदी में बहने की आशंका है।

उसकी तलाश की जा रही है। चौथा व्यक्ति नोक बहादुर(22) पुत्र बालबहादुर निवासी उपरोक्त ने बताया कि कल उन चारों ने नशे की गोलियां खाई थी। यहां पहुंचने पर वो सो गया और बाकी तीनों आग सेक रहे थे। उसके बाद का उसे पता नहीं। कहा कि प्रतीत होता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए और नदी में गिरकर बह गए और ठंड से इनकी मौत हो गई। तीसरे की लाश जारी है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678