पूर्व विधायक जीत राम कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद आज अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं,
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवम कुमाऊ प्रभारी बनने के बाद डॉ जीतराम ने छेत्र का दौरा शुरू कर चुनाव का बिगुल बजा दिया है अल्मोड़ा होते हुए देर रात ग्वालदम पहुचे जीतराम का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया जीतराम ने कहा कि 2022 मे कांग्रेस आएगी एवम थराली से कांग्रेस का विधायाक बनेगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक