काशीपुर: बाजपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को ट्रैक्टर के पलटने से कोसी नदी में मां-बेटी बह गए, मां का शव तो एनडीआरएफ को मिल गया है, लेकिन सात साल की बेटी अभी भी लापता है. बच्ची की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
बीते दिन मंगलवार को बाजपुर की कोसी नदी में बड़ा हादसा हुआ था. कोसी नदी के बीच में ट्रैक्टर पलट गया था. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार मां-बेटी नदी में बह गए थे. जिनकी तलाश में कल से ही सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बुधवार को मां का शव तो मिल गया है, लेकिन बेटी अभी भी लापता है.बुधवार सुबह को मां-बेटी की तलाश में फिर से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तो टीम को मुन्नी देवी का शव मिल गया. सात साल की सिमरन का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. NDRF और SDRF की संयुक्त टीम नदी में जेसीबी मशीन और ग्रामीणों के ट्रैक्टरों पर लगे कराहों से पानी का रुख बदलकर खोजबीन कर रही हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक