बागेश्वर के सीमार क्षेत्र में नई शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने भरी हुंकार, महिलाओं ने कहा शराब की खोली जाएगी दुकान तो होगा उग्र आंदोलन
बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के सीमार क्षेत्र में नई शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है की हमारे स्कूलों में अच्छी व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई और क्षेत्र में बच्चों को बिगड़ने के लिए शराब की दुकान खोली जा रही है जिसका हम तब तक विरोध करेंगे जब तक सरकार क्षेत्र से शराब की भट्टी खोलने का निर्णय वापस नहीं ले लेती । वही मौके पर समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि सरकार विकास तो नहीं कर पाई मगर जगह-जगह पर शराब की दुकान जरूर खोले जा रहे हैं हम ग्रामीणों का समर्थन करने आए हैं और सरकार को इस क्षेत्र में शराब की भट्टी खोलने के निर्णय को वापस लेने तक ग्रामीणों के साथ हमारा भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक