बागेश्वर-गरूर विकासखंड के अणा, सिटोली गांव के जंगल में लगी आग को ग्रामीणों बुझा बुझा रहे है,विभाग को नही है सुध, आग से कई हेक्टेयर जंगल जल कर राख,
रात भर जल रहे हैं जंगल कोई सुध लेने वाला नही है, ग्रामीणों ने बुझाई जंगल की आग, गरुड़ छेत्र के अणा, सिटोली, माल्दे, के जंगल रात भर जलते रहे, जंगलों में आग लगने से जहा वन संपदा को नुक्सान हो रहा हैं वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवरों का आबादी को आने से गावों में बाघ का आतंक भी बना है ग्रामीण भावना देवी कविता देवी मीना देवी सुनीता देवी विमला देवी द्वारा स्वयं आग बुझाने का कार्य किया और साथ ही वन विभाग से आग लगा रहे लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक