बागेश्वर ब्रेकिंग -: कल तक जो विधायक बनने के ख्वाब देख रहे थे, आज कार्यकर्ता बनकर रह गए, बागेश्वर से इस प्रत्याशी ने लिया अपना नाम वापस

Spread the love

कल तक जो विधायक बनने के ख्वाब देख रहे थे, आज कार्यकर्ता बनकर रह गए, बागेश्वर से इस प्रत्याशी ने लिया अपना नाम वापस

जगदीश चंद्र को मनाने में कामयाब रही भाजपा, जगदीश चंद्र की ऐसी भी क्या मजबूरी थी, जिस पार्टी से कल तक नाराज चल रहे थे, आज उसी का दामन थाम लिया,

जगदीश चंद्र विधायक बनने की सोच तो रहे थे अब कार्यकर्ता बनकर सिमट गए,
बीजेपी से नाराज होकर नामांकन करने वाले जगदीश चंद्र ने किया अपना नाम वापस
बीजेपी से नाराज होकर नामांकन करने वाले जगदीश चंद्र ने किया अपना नाम वापस

कहा बीजेपी को देंगे अपना समर्थन

बीजेपी को जिताने में लगायेगे अपना पूरा जोर

बीजेपी से नाराज होकर नामांकन करने वाले जगदीश ने नाम लिया वापस, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

बीजेपी से नाराज चल रहे जगदीश द्वारा नाम वापस लेने पर बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई उन्होंने कहा बीजेपी से नाराज होकर उप चुनाव में नामांकन करने वाले जगदीश चंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया है और बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे है, बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा सगठन और एक परिवार है परिवार में नोकझोंक होती रहती है कुछ कारणवश जगदीश द्वारा पार्टी से अलग होकर नामांकन किया गया था लेकिन अब वह बीजेपी में वापस आ चुके हैं, सब एक साथ उपचुनाव मैं पार्वती दास को विजयी बनाएंगे। वही जगदीश चंद्र के नाम से एक लेटर भी वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के पुत्र गौरव दास द्वारा जगदीश चंद्र को धमकी देने की बात लिखी गई है उसे पर जगदीश चंद्र का कहना है की यह विपक्ष की चाल है विपक्षी दल द्वारा उनके नाम से लेटर वायरल किया जा रहा है उस लेटर से उनका कोई लेना देना नहीं है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678