शिक्षिका पर लगे गंभीर आरोप
अल्मोड़ा बेतालघाट ब्लॉक के भतरौंजखान स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज के 15 बच्चों ने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) वापस करने की मांग कर दी है। इसके पीछे स्कूल की ही एक शिक्षिका को वजह बताया जा रहा है। शिक्षिका पर स्कूली बच्चों के साथ गाली-गलौज और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले में व्यापार मंडल ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायती पत्र जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल को भेजा है।
विद्यालय के बच्चों की ओर से प्रधानाचार्य को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित शिक्षिका स्कूल में मारती है। चाकू लेकर मारने की तक मारने की कोशिश की गई,
कोशिश की गई। बेवजह गाली-गलौज भी करती है। वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भतरौंजखान ने शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर संबंधित सहायक अध्यापिका को अन्यत्र समायोजित करने की मांग की है। कहा शिक्षिका आए दिन बाजार में गाली गलौज करना, स्कूल के छात्रा छात्राओं को बेवजह परेशान करना आम बात हो गई है। इन हरकतों की जानकारी पूर्व में बीईओ को भी दी गई थी। मांग कि है कि शिक्षिका को वहां से हटाने तक स्कूल बंद रखा जाएगा।
■ बच्चों और व्यापार मंडल ने शिक्षिका पर लगाया गाली-गलौज का आरोप शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर स्कूल बंद रखने का किया ऐलान
शिकायती पत्र देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पंत, प्रमोद पंत, विक्की अधिकारी, भुवन पपनै, महेश चंद्र पंत, हरीश भट्ट, रमेश गिरि, दीपक उप्रेती आदि शामिल रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक