नरेंद्र पिमोली
उत्तराखंड पहाड़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामला अल्मोड़ा का है। जहां बेकाबू ट्रक ने बैंक में तैनात गार्ड को कुचल दिया हादसे में बैंक के गार्ड की मौत हो गई। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, फुटेज में आरोपी चालक के गढ़वाल सीमा पर मेहलचौरी की तरफ निकलने का पता चला है,महेंद्र सिंह थापा एसबीआई बैंक में सुरक्षाकर्मी थे, वो देहरादून के रहने वाले थे। फरार ट्रक चालक को गैरसैंण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक रेस्टोरेंट से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजस्व पुलिस ने गैरसैंण पुलिस को सूचना दी थी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक