विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के युवाओं की लंबित मांग के बाद जल्द पूरी होने जा रही, गडस्यारी में मिनी_स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार की ओर से पहली किश्त के रूप में ₹39.56लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस मिनी स्टेडियम की कुल लागत ₹98.91लाख की है। सोमेश्वर वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री आभार, व अपने क्षेत्र जनता को बधाई दी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक