नरेंद्र पिमोली
अल्मोड़ा: सल्ट उपचुनाव को लेकर 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, लेकिन 17 अप्रैल को होने वाले इस चुनावी जंग से पहले ही उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन रद्द कर दिया गया. अब इस चुनावी अखाड़े में केवल 7 प्रत्याशी ही अपनी किस्मत आजमाएंगे, सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के के दौरान प्रत्याशी मोहन उपाध्याय के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया है. जिसका कारण उनका नाम उत्तराखंड के किसी भी वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं होना बताया जा रहा है. जिसके बाद अब केवल 7 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. बता दें कि यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने 30 मार्च को नामांकन कराया था. मोहन उपाध्याय मूल रूप से सल्ट क्षेत्र के हैं, लेकिन अब वह दिल्ली में रहते हैं. सल्ट से वह उपचुनाव लड़ने आये थे. यूकेडी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि उनके प्रत्याशी का दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम था, जिसे उन्होंने 24 मार्च को ऑनलाइन कटवा दिया था, लेकिन नाम कटवाकर दूसरे जगह जोड़ने की प्रक्रिया में एक हफ्ते से अधिक का समय लगता है, जिस कारण उनका नामांकन आज रद्द हो गया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक