देवस्थानम बोर्ड के बाद गंगोत्री धाम में निर्माण कार्य एक नवम्बर से सुरु हो जएगा ।
नमामि गंगे के तहत पहली बार गंगोत्री धाम में स्नान घाट का निर्माण कार्य सुरु होगा ।नमामि गंगे के अंतर्गत इंडोरामा चैरिटेबल ट्रस्ट के सी एस आर फंडिंग के तहत वेब कोस लिमिटेड के द्वारा निर्मित किया जा रहा है
अब 1नवम्बर 2020 से घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । नमामि गंगे के तहत जनपद उत्तरकाशी में 8 घाटों का निर्माण कार्य हो चुका है ,
गंगोत्री धाम में स्नान घाट का निर्माण कार्य नही हो पाया , जिससे देश विदेशों के श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी होती थी ।
बड़ी मस्कत के बाद कंपनी और तीर्थ पुरोहितों ने स्नान घाट तक पोकलैंड मशीन पहुँचायी गई ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक