बौलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल एवं उनके पिता पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून राम शरण नौटियाल द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2020 से जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लगभग 450 गांवो/मजरों के 5,950 जरूरतमन्द परिवारों को इस कोरोना महामारी के इस दौर मे रिलायंस फाउन्डेशन की राशन किट वितरित की गई। इसी क्रम मे जुबिन नौटियाल आज शुक्रवार दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को प्रात: 10:30 बजे राशन किट का अन्तिम लाट उठाने स्वयं ही रिलायंस के डीपो/स्टोर स्थित सब्जी मंडी के पीछे, जनरल महादेव सिह रोड़ देहरादून मे उपस्थित हुए।अन्तिम पड़ाव मै सिंगर जुबिन नौटियाल एवं उनके पिता राम शरण नौटियाल ने रिलायंस फाउंडेशन के तहत आज अन्तिम किट जरूरतमंदो तक उपलब्ध करवाई और रिलायंस फाउंडेशन का धन्यवाद प्रकट किया कि इतना विषम परिस्थितियों में उन्होंने देश हित मै अपनी सहायता प्रदान की एवं जरूरमंद परिवारों की सहायता की।।
#ramsharannautiyal Jubin Nautiyal
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक