उत्तरकाशी –सिलेंडर फटने से लगी आग।
आवासीय भवन में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से आवासीय भवन जलकर हुआ राख।आग बुझाने में माँ और बेटी भी झुलसी।तहसील बडकोट के नंदगावँ का है पूरा मामला।चार भाईयो का था सामूहिक दो मंजिला आवासीय भवन।आग लगने से घर का पूरा बेशकीमती सामान भी जलकर हुआ राख।आग से झुलसे माँ और बेटी को कराया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडकोट में भर्ती।एक घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर पाया गया काबू, लेकिन नही बचाया जा सका मकान के अंदर का रखा सामान
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक