देहरादून
मुख्यमंत्री ‘निशुल्क जांच योजना’
आज देहरादून के जिला चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारम्भ करते हुए इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। इस निःशुल्क जांच योजना का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचेगा। धन के अभाव में जो लोग अपनी जांच नहीं करा पाते थे, अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल में मुख्यमंत्री ‘निशुल्क जांच योजना’ का शुभारंभ किया…..इस योजना के अंतर्गत 216 तरह की जांच निशुल्क की जाएगी….कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक खजान दास समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे……आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के जिला चिकित्सालयो, उप जिला चिकित्सालयो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस योजना का लाभ मिलेगा…….वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेशभर में जनता को इस योजना का लाभ मिलेगा…..इसके माध्यम से लोग निशुल्क जांच कराकर बिमारी को पहले ही जानकर उसका इलाज करा सकेंगे…..सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क जांच का लाभ मिले इस वजह से 216 तरह की बिमारियों की जांच को इस योजना में शामिल किया गया है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक