ब्रेकिंग विकासनगर
परिजनों की डांट से आहत किशोरी ने खाया जहर
उपचार के दौरान किशोरी की हुई मौत
स्कूल से देरी में घर लौटने पर किशोरी को परिजनों ने डांटा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी गांव का मामला
ढकरानी थाना विकासनगर उम्र 14 वर्ष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय के निर्देशन में si रतन सिंह मय पुलिस बल के लेहमन अस्पताल पहुचे। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि बालिका स्कूल गई थी तथा किसी कारण देरी से वापस घर पहुची थी। जिसपर मृतिका की माताजी के द्वारा उसे देरी से घर आने पर डांटा था , जिसपर उसके द्वारा घर पर रखी चूहे मारने की दवाई खा ली थी। जिसे उसके परिजन उपचार हेतु कल लेहमन अस्पताल लेकर आये जहाँ उपचार के दौरान आज 21.2 .2021 को उसकी मृत्यु हो गई। मृतिका का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया शव को अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक