उत्तरकाशी में रामलीला मैदान में आयोजित ‘गढ़वाली बोली मा रामलीला’ के चौथे दिन दर्शकों ने राम-सीता विवाह में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया.
https://www.facebook.com/180490109321576/posts/846574052713175/
इस मौके पर वरुणाघाटी के ग्राम सभा साल्ड की महिला मंगल दल की महिलाओं ने अध्यक्ष विजया महर के नेतृत्व में ढोल दमाऊं की थाप पर लोक गीतों पर रासो तांदी नृत्य का आयोजन कर समा बांध दिया. साथ ही स्थानीय महिलाओं का रासो तांदी नृत्य राम-सीता विवाह पर सबसे आकर्षण का केंद्र रहा, शुभम पंवार अध्यक्ष कर्तव्य फाउंडेशन फ़ॉर एजुकेशन एंड सोशियल वेलफेयर इस रामलीला का प्रचार अपने पूरे उत्तराखण्ड में कर्तव्य फाउंडेशन पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखा रहे है, जिससे उत्तरकाशी जनपद में हो रही गढ़वाली रामलीला को आम लोगों के घरों घरों तक पहुंच रही है,
श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से पहली बार गढ़वाली बोली में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिसमें सभी छंद, चौपाय और डायलॉग गढ़वाली बोली में लिखकर उनका सुंदर संवाद किया जा रहा है. रामलीला समिति का कहना है कि आज जहां हमारी भावी पीढ़ियां लगातार अपने लोकबोली से कहीं दूर होती जा रही है, तो रामलीला को गढ़वाली में पूरी तरह परिवर्तित कर यह प्रयास किया गया है. ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने इस सुंदर बोली को संजोए रखे. साथ ही इस रामलीला मंचन के बाद इसे गढ़वाली में पुस्तक का रूप दिया जाएगा.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक