उत्तराखंड में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद केंपटी फॉल में घूमने और नहाने के लिए हर दिन उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बाहरी प्रदेशों से भी हजारों पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, प्रशासन को शिकायत मिली है, झरने में नहाने के दौरान पर्यटक कोविड-19 संबंधित नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है।
सोशल मीडिया पर केंपटी फॉल में हजारों पर्यटकों के एक साथ नहाने की तस्वीर जब वायरल होने लगी उसके बाद तेरी किस जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए और उन्होंने टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व धनोल्टी के उप जिलाधिकारी को केंपटी फॉल आने वाले पर्यटकों की निगरानी करने के लिए जाट चौकी स्थापित करने को कहा है और आदेश में यह भी कहा गया कि इन चौकियों पर कोविड-19 नियमों के तहत पर्यटकों की जांच की जाए, झरने में एक बार में केवल 50 से पर्यटकों को जाने की अनुमति न दी जाए और साथ में यह भी कहा कि पर्यटक केवल आधे घंटे में वापस लौटने के पश्चात बारी-बारी से 50 पर्यटकों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाए
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक