बीजेपी प्रदेश कार्यलय के बाहर लगे मुफ्त बिजली के पोस्टर जनता को बरगलाने का चुनाची स्टंट – अमित जोशी,आप उपाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज बीजेपी दफ्तर के बाहर धामी सरकार के मुफ्त बिजली के पोस्टर को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने के धामी सरकार के पोस्टर चस्पा हुए हैं। पोस्टरों पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता रंग बदलने में मास्टर हैं। बिजली मंत्री हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात की थी जबकि उस समय सीएम धामी ने इस पर सहमति नहीं दी। अब तक बीजेपी सरकार ने फ्री बिजली की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जबकि जनता को बरगलाने के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर धामी सरकार के मुफ्त बिजली देने के पोस्टर लगवा दिए जो सीधे तौर पर जनता को बरगलाने के लिए लगाया है। आप पार्टी का कहना है कि हमने शुरुआत से ही इस बात की वकालत की है कि, उत्तराखंड वासियों को उनके मौलिक अधिकारों के अतंर्गत जल जंगल जमीनों पर उनका हक मिले। इसी बात की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 जुलाई को देहरादून आकर ये घोषणा की थी कि, आप पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश की जनता को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
जिसके बाद बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने भी 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की वकालत कर डाली, हालांकि मुख्यमंत्री और खुद मंत्रीजी इस बात से मुकर गए थे। लेकिन अब आप पार्टी की बढती लोकप्रियता और मजबूती से डरी सहमी बीजेपी भी मुफ्त बिजली देने की वकालत करते हुए अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर मुफ्त बिजली के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
आप उपाध्यक्ष ने बताया कि, आप पार्टी काम की राजनीति करती है और जनता के मौलिक अधिकारों को जनता तक पहुंचाना आप पार्टी का सदैव कर्तव्य रहा है। उन्होंने कहा कि, इस प्रदेश को बने 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं ,लेकिन इन 21 वर्षों में यहां रही दोनों ही दलों की सरकारों को कभी जनता के मौलिक अधिकारों की याद नहीं आई ,लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल जी ने मुफ्त बिजली की घोषणा की तो ,अब बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेता भी बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाने से काम नहीं चलने वाला,क्योंकि प्रदेश की जनता ये बखूबी जानती है कि, ये बीजेपी का चुनावी स्टंट है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा, चुनावी वर्ष आ चुका है और मुख्यमंत्री अब ताबडतोड घोषणाएं कर रहे हैं ,और तरह तरह के प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री और बीजेपी ये जान लें, कि जनता को जवाब चाहिए कि आखिर पूरे कार्याकाल में उन्होंने जनता के लिए की गई घोषणाएं कितनी पूरी की,जो एक बार फिर से जनता को मुफ्त बिजली देने का झुनझुना पकडा दिया।
आप उपाध्यक्ष ने कहा कि, दिल्ली सरकार के पास अपने संसाधन ना होने के बावजूद भी दिल्ली की जनता को सालों से मुफ्त बिजली पानी की सुविधा दी जा रही है ,जबकि उत्तराखंड में नदियों के साथ ही बिजली का उत्पादन भी होता है लेकिन यहां की सरकार जनविरोधी सरकार है इसलिए बीजेपी ये समझ ले कि वो कितने भी बैनर पोस्टर लगा ले ,आप पार्टी की लोकप्रियता और आप पार्टी की नीतियों से वो कोसों दूर ही रहेगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक