होमगार्ड राकेश किरौला की ढूढ़ खोज चौखुटिया पुलिस का सर्च अभियान लागातार जारी..
होमगार्ड राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह जो गांव सोनगांव, चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा थाना चौखुटिया में ड्यूटीरत था।
बीते दीन राकेश जब डियूटी से घर आ रहा था,अपनी स्कूटी से घर को जा रहा था, तब राकेश का वाहन नैगाड नाले से बहकर रामगंगा नदी के समीप मिला, लेकिन होमगार्ड राकेश किरौला का कोई पता नहीं चल पाया।
उक्त कर्मी की तलाश थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा स्थानीय पुलिस, एन0डी0आर0एफ0व एस0डी0आर0एफ0 एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। राकेश किरौला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, खोजबीन लगातार जारी है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक