40 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर घायल महिला के लिए देवदूत बनी चंपावत पुलिस
बारदोली, चम्पावत में चौकी गांव की एक महिला जो कि काफल तोड़ने के लिए काफल के पेड़ पर चढ़ी थी अचानक 40 फीट गड्ढे में गिर गई है।
किसी व्यक्ति द्वारा अपने खेत पर करीब 40 फिट गड्ढा खोद दिया था जोकि #काफल के पेड़ के नीचे था जिसमें महिला गिर गई है।
सूचना पर चंपावत पुलिस व फायर सर्विस टीम लोहाघाट द्वारा #रेस्क्यू अभियान चलाकर तत्काल उक्त महिला को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला #अस्पताल भेजा गया।
उक्त घटना में तत्काल कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक