ब्रेकिंग न्यूज-घोरपट्टा घिमाली घनश्याम बैंड के पास डेढ़ km नीचे खाई में मिला महिला का शव
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र के घोरपट्टा घिमाली घनश्याम बैंड के पास डेढ़ km नीचे थल रोड पर एक अधेड उम्र की महिला खाई में गिरी पढ़ी मिली जिसकी मिर्त्यु हो चुकी हैं वहीं पुलिस विभाग डीडीहाट मौके में पहुंच चुकी हैं . महिला को घटना स्थल से डीडीहाट को लाया जा रहा हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता लवी कफ़लिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खाई में गिरी महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है वहीं पुलिस प्रशासन ने मृतक महिला की मौत की छानबीन में जुटी हुई है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक