उधम सिंह नगर जनपद में अलग-अलग मामलों में 5 लोगों की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह मामले की छानबीन शुरू कर दी है,
जिसमे सबसे ज्यादा मौत की घटनाये किच्छा क्षेत्र से सामने आई है जहा तीन मौत हुई है तो वही एक गदरपुर और एक ट्रांजिट केम्प क्षेत्र की घटना है। किच्छा क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक स्कूटी सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई। गदरपुर के मकरंदपुर में बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई जबकि किच्छा क्षेत्र में ही एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, तो वही ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में भी एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि किच्छा के हल्द्वानी रोड पर तेज रफ़्तार बाइक जानवर से टकरा गई जिसमे बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला बाइक सवार धर्मवीर की मौत हुई है, तो वही हल्द्वानी निवासी स्कूटी सवार रोहित सिंह की खनन के ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। इसके आलावा गदरपुर के मकरंदपुर में बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला जशोदा की मौत हो गई, तो वही चौथा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट केम्प का है जहा युवक अमित के द्वारा फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली गई, और किच्छा में युवती आरती के द्वारा भी अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक