उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों में ग्रेड पे के मामले पर तमाम दलीलों व अपीलों का कोई असर नही दिखा। राजधानी में रविवार को तेज बारिश के बीच पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क पहुंचकर पहले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन फिर जमकर नारेबाजी भी की है।
हाथो में तख्तियां लेकर महिलाये गांधी पार्क पहुंची थी।आपको बताते चले कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार स्वयं इस मामले में शनिवार को पुलिस फैमली से धैर्य रखने की अपील की थी ।
हालांकि सरकार 46 सौ ग्रेड पे के एवज में 420 देने जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस जवानों में काफी रोष पैदा हो गया है जिसके चलते अब जवानों की लड़ाई उनकी फैमिली गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक