ब्रैकिंग न्यूज – exclusive video
रामनगर – टेड़ा गाव के तिलमठ मन्दिर के समीप पटकोट को सवारी लेकर जा रही बस बरसाती नाले में बही
बस में सवार थे यात्री प्रशासन की टीम मौके पर पहुची
सुबह से हो रही तेज़ बारिश से बरसाती नाले आये उफान पर
बेमौसम बरसात का से मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई। जिसमें 20 यात्री सवार थे, मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे, जिन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वही खनन कार्य कर रहे ट्रक भी नदी के चपेट में आ गए। आपको बता दें इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक