थौलधार,जाखणीधार प्रतापनगर सहित सभी विकास खंडों के ग्राम प्रधान संगठन ने एनएमएमएस सिस्टम को लागू करने के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालयों के कार्यालयों में तालाबंदी कर धरने पर बैठकर
प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि सरकार के द्वारा एनएमएमएस सिस्टम को लागू किया गया है, यह प्रणाली पहाड़ी क्षेत्रों में पूरी तरह से फ्लॉप साबित है। उन्होंने कहा कि मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत के कारण एनएमएमएस सिस्टम पहाड़ों में सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। विकट भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति नहीं लग पा रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभाव से इस फैसले को वापस ल़ेने की मांग की है। कहां कि प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्व वित्त एवं केंद्रीय वित्त के तहत आ रही विभिन्न समस्याओं के संबंध में अगर सरकार जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में प्रधान संगठन प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगें। कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायतें को 3 सालों के भीतर एक प्रयोगशाला बनाकर रख दिया गया है, जो की बड़ी विडंबना है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक