पुलिस लाईन चम्बा टिहरी गढ़वाल पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा अपनी संस्कृति अपना गर्व के तहत बनाई गई हस्तनिर्मित राखीयों की कुछ झलकियां ।
आगामी रक्षाबंन्धन के लिए दीपशिखा भुल्लर (जनपद प्रभारी उपवा) पत्नी नवनीत भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार पुलिस लाईन चम्बा में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित राखीयां तैयार की गयी ।इस दौरान निकिता रावत पत्नी आनन्द सिंह (प्रतिसार निरीक्षक) कृष्णा पत्नी मुख्य आरक्षी रूकम सिंह , सविता पत्नी आरक्षी बलवीर सिंह आदि पुलिस परिवार की महिलाएँ सम्मिलित रहीं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक